Loading...
अभी-अभी:

एबीवीपी ने जीत का फहराया परचम

image

Sep 3, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नौ विश्वविद्यालयों में कल छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित हुए । चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बीच हुए चुनाव में एबीवीपी ने 7 विश्वविद्यालयों में तो वही एनएसयूआई ने 2 विश्वद्यालयों में जीत का परचम फहराया। जिसमें एबीवीपी ने रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ला विवि सहित प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में अपना परचम लहराया। वहीं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई को जीत मिली।नतीजे आने के बाद विश्वविद्यालयों में मतपत्र भेजा गया।

इससे पहले महाविद्यालय के प्रतिनिधियों ने छात्र नेता चुनने के लिए वोट डाला। एनएसयूआई ने एबीवीपी को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार के लिए प्रतिष्ठित माने जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की चारों सीटे पर जीत कर सबको चौंका दिया। वहीं आयुष सहित कृषि विश्वविद्यालय में एबीवीपी का पलड़ा भारी रहा। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे विवि सरगुजा बस्तर एवं बिलासपुर में भी एबीवीपी ने जीत का परचम फहराया है।

छात्र संघ चुनाव के विजयी नेता

आयुष विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष-सौरभ कुमार प्रभात, उपाध्यक्ष-विदूषी शर्मा, सचिव अमन प्रताप कुशवाहा, सहसचिव योगेश्वर मनहरे, इंदिरागांधी कृषि विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष -निधि, उपाध्यक्ष सौरभ जंघेल, सचिव-विपिन प्रकाश भगत, सहसचिव शुभम राव, रविवि- अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष चंद्रकांत साहू, सचिव लुकेश साहू, सहसचिव वंश गोपाल सिन्हा, कुशाभाऊ ठाकरे विवि (एनएसयूआई) अध्यक्ष-रोहित बर्मन, उपाध्यक्ष———, सचिव तृषा अग्रवाल, सहसचिव हर्षित अग्रवाल, बस्तर विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष विकास चांडक, उपाध्यक्ष अंकिता नागेश, सचिव-मनीष राठौर, सहसचिव-पंकज रावटे,  दुर्ग विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष दुष्यंत साहू, उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत, सचिव अभिषेक पांडेय, सहसचिव अतुल योगी, सरगुजा विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष नीलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष ममता पंैकरा, सचिव पुष्पराज सिंह, सहसचिव आकांक्षा बांदे, स्वामी विवेकानंद विवि (एनएसयूआई) अध्यक्ष देवेश पाणिग्राही, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव श्रेया वर्मा, सहसचिव सुदीप सोनी, बिलासपुर विवि (एबीवीपी) अध्यक्ष शशांक पांडेय, उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी, सचिव मनीष मिश्रा, सहसचिव सत्यप्रकाश