Sep 3, 2016
ग्वालियर। जनसमस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकदमें के विरोध में एसपी को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया है।
शहर में आये दिन होने वाले विरोध प्रदर्शनों से जनता को होने वाली परेशानी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने राजनैतिक दलों पर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी हैं। ताजा मामला सरकारी अस्पतालों की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह तोमर से जुड़ा हैं। लिहाजा प्रदुम्न सिंह तोमर सहित 200 कांगे्रसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बिना परमिशन धरना प्रदर्शन कर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इससे आक्रोशित काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और मुकदमा वापस लिये जाने की मांग की हैं।