Mar 15, 2023
राजनांदगांव। आधी रात पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है। आरोपी रायपुर ब्राम्हण पारा निवासी 26 वर्षीय शुभम मिश्रा शहर का जाली खाता मैदान में पिस्टल लेकर घूम रहा था। सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात जाली खाता मैदान में दबिश दी । पुलिस को देखते ही आरोपित घबरा गया। आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नग पिस्टल और कारतुस मिला।
बिहार से लाया था पिस्टल
आरोपी शुभम ने पिस्टल को बिहार से लाया था। अपने दोस्तों के साथ शराब पीने राजनांदगांव के जाली खाता मैदान आया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। वहीं उसके दोस्तों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। ताकि उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर सके। आरोपी इसके पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया की आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वही अन्य जानकरी भी जुटाई जा रही है।