Apr 6, 2023
सक्ति जिले के ग्राम पंचायत रायपुरा भांठापारा में पति ने पत्नी की हत्या कर उसका शव घर की बाड़ी में दस फिट गड्ढा खोदकर गाड़ दिया... सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया... मामला बाराद्वार थाना का है.... रायपुरा भांठापारा नया हाईस्कूल के सामने रहने वाला राजेश कुमार साहू मूलत: दर्राभांठा आड़िल का निवासी है.... रायपुरा में उसके नाना का घर है... जहां उसके मां के नाम से बने आवास में वह अपनी पत्नी बिंदू सिंह साहू के साथ रहता था....बाहर कमाने जाने के दौरान ही आरोपी राजेश की पहचान मूलत: बिहार की रहने वाली बिंदू सिंह से हुई थी...दोनों ने कोर्ट में शादी की थी। उनके तीन बच्चे भी हैं...
सक्ति जिले के ग्राम पंचायत रायपुरा भांठापारा में पति ने पत्नी की हत्या कर उसका शव घर की बाड़ी में दस फिट गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। मामला बाराद्वार थाना का है। रायपुरा भांठापारा नया हाईस्कूल के सामने रहने वाला राजेश कुमार साहू मूलत: दर्राभांठा आड़िल का निवासी है। रायपुरा उसका नाना घर है जहां उसके मां के नाम से बने आवास में वह अपनी पत्नी बिंदू सिंह साहू के साथ रहता था। ज्यादातर वे लोग बाहर कमाने खाने चले जाते थे। बाहर कमाने जाने के दौरान ही राजेश की पहचान मूलत: बिहार की रहने वाली बिंदू सिंह से हुई थी और दोनों ने कोर्ट में शादी की थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। वे लोग अभी दो दिन पहले ही बाहर से रायपुरा आए थे । इसके बाद सोमवार को राजेश साहू की मां और पिता उन लोगों से मिलने दर्राभांठा से रायपुरा आए थे।
प्रतिदिन सुबह बिंदू घर के पास स्थित हैंडपंप से पानी भरने जाती थी। दूसरे दिन सुबह जब वह पानी भरने नहीं गई तो कुछ महिलाएं उसको पूछने घर गये तो देखा कि राजेश साहू घर की बाड़ी में गहरे गड्ढे में खड़ा होकर मिट्टी पाट रहा था मगर वहां मौके पर बिंदू नजर नहीं आई। इसकी जानकारी उन्होंने अन्य पड़ोसियों को दी। तब कुछ लोग उसके घर गए तथा उससे पूछताछ कि तुम गड्ढे के अंदर की मिट्टी को काट कर भर रहे हो। अगर गड्ढा भरना ही है तो बाहर की मिट्टी से क्यों नही भर रहे हो , तब राजेश साहू बोला के उसने अपनी पत्नी को मार कर इसमें गाड़ दिया है उस पर मिट्टी डाल रहा है। जिससे पड़ोसी भी दहल उठे और उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते ही बाराद्वार निरीक्षक राजेश पटेल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मगर तब तक आरोपित राजेश साहू फरार हो चुका था। पुलिस ने मिट्टी हटवाकर गड्ढे से शव को निकालकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई है।