Sep 5, 2022
छत्तीसगढ़ में अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए राज्य की खूबसूरती देशभर को देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर को शुरू हो रही है। फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में की जाएगी। इस दौरान सुपरस्टार अक्षय कुमार रायगढ़ में ही रहेंगे। बता दें की ये पहली बार है जब राज्य में इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग हो रही हो।
अक्टूबर में होगी शूटिंग
अक्षय साउथ फिल्म सिंघम सूर्या का रीमेक बना रहे हैं। इसमें अक्षय के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान भी नजर आएंगी। ये फिल्म, सोरारई पोटरु की डायरेक्टर सुधा कोंगारा के निर्देशन में बन रही है। सूत्रों की मानें तो अक्षय फिल्म की कहानी से काफी प्रभावित हुए।
रायगढ़ में होगी शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ जिले में होगी। शूटिंग 2 अक्टूबर को शुरू होगी। इसके लिए अक्षय करीब एक सप्ताह के लिए रायगढ़ में रहेंगे। बता दें कि ये पहली बार है जब राज्य में किसी बड़े सितारे की फिल्म की शूटिंग होगी। एक्टर्स से पहले सितंबर में फिल्म डायरेक्टर सुधा कोंगारा लोकेशन देखने के लिए राज्य मे आएंगी और फाइनल करेंगी।