May 7, 2023
जांजगीर-चांपा। वन विभाग में क्षेत्ररक्षक कि नौकरी लगाने के नाम पर, 6 बेरोजगारों से 36 लाख कि ठगी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, 1 फरार आरोपी की तलाश जारी जारी है, वन मंत्री के फर्जी लेटर पैड भेजकर, 6 बेरोजगारों से 36 लाख कि ठगी करने के फ़िराक में थे आरोपी। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के बेरोजगारों को, वन विभाग में क्षेत्ररक्षक कि नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले, 1 आरोपी को पकड़ने में अकलतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पिछले कुछ महिनों से अकलतरा थाना क्षेत्र में, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय था, और गिरोह के सदस्य क्षेत्र के बेरोजगारों को, अपने झांसे में लेकर उनसे लाखो रुपए ठग रहे थे, अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में रहने वाले, दिलसिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि, बलौदाबाजार जिले का रहने वाला भुनेश खूंटे ने उसे और उसके 5 दोस्तों को, वन विभाग में क्षेत्ररक्षक कि नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख के हिसाब 36 लाख रूपये देने की मांग किया है, भुनेश खूंटे ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम का, लेटर पैड में नियुक्ति लेटर मोबाइल पर भेजा है वह फर्जी है, जिस पर अकलतरा पुलिस ने थाना अकलतरा थाने में 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी, जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर अकलतरा पुलिस टीम ने, आरोपी भुनेश खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है, और जेल भेजा गया है, वहीं इस गोरखधंधे में आरोपी भुनेश खूंटे के साथ शामिल उसके बाकी के साथियों की तलाश की जा रही है।








