Dec 11, 2016
जगदलपुर में पिछले दो दिनों से नगर निगम पर संजय बाजार में सब्जी व्यवसायी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई उस वक्त भारी पड़ गई, जब संजय बाजार के लधु व्यापारी संघ ने निगम के खिलाफ सड़क पर हल्ला बोल दिया. सड़क पर उतरे सब्जी व्यवसायी से लेकर दूसरे अन्य चीजों का फुटकर व्यवसाय करने वाले व्यापारी सहित थोक सब्जी विक्रेता सभी ने एक साथ मिलकर निगम के खिलाफ जमकर प्रदशन किया और नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित व्यवसाई आज सुबह अपना कारोबार छोड़कर शहर की मुख्य सड़कों पर प्रदशर्न करने लगे. व्यवसायियों का आक्रोश इस कदर बढ़ा की व्यवसायियों ने कुछ देर के लिए दंतेश्वरी मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया.
बाद में सभी व्यवसायी प्रदशर्न करते हुए न्याय की मांग को लेकर निगम के दफ्तर जानें के बजाए जगदलपुर के विधायक संतोष बाफना के कार्यालय पहुंच गए. विधायक संतोष बाफना से मिलकर व्यवासयियों ने मांग रखी कि निगम की मनमानी बंद की जाए. अन्यथा सब्जी बाजार को सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा.दरअसल विवाद की मुख्य वजह निगमायुक्त हैं.कुछ समय पहले आए निगमायुक्त ने संजय बाजार सहित सब्जी व्यवसाइयों को ये फरमान जारी कर दिया कि सब्जी मंडी के अंदर सब्जी लानें वाले वाहनो का प्रवेश नहीं हो सकेगा इसके लिए बाकायदा निगम ने नियम कानूनो की धज्जियां उड़ाते हुए सब्जी बाजार पहुंचने वाले मार्ग पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया. इस बात से गुस्साऐं व्यवासियों ने जोरदार प्रदशर्न करते हुए अपनी बात विधायक के पास रखी. आक्रोशित व्यवसायियों की बात को विधायक संतोष बाफना ने आयुक्त से बात कर हल निकालने का आश्वासन दिया जिसके बाद लधु व्यवासियों का गुस्सा शांत हुआ. व्यवसायियों के इस हंगामें को देखते हुए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।








