Dec 12, 2025
बिलासपुर: एक ही गांव में 24 घंटे में तीन मौतें, मां की मौत की खबर सुनकर लौट रहे बेटे व दोस्त की भी गई जान
निशांत तिवारी बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो दिन के अंदर एक ही गांव के तीन लोगों की सड़क हादसों में दर्दनाक मौत हो गई। पहले बाइक से गिरकर मां की जान गई, फिर मां का शव देखकर अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए गांव लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। त्रासदी से पूरा गांव सदमे में है।
पहला हादसा: बाइक से गिरीं इंद्राबाई, अस्पताल में तोड़ा दम
ग्राम अरईबंद की रहने वाली इंद्राबाई बंजारे (55) को तबीयत खराब होने पर परिजन तखतपुर अस्पताल ले जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे रास्ते में बाइक से गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मां की मौत की खबर सुनकर दौड़े बेटे-दोस्त
इंद्राबाई की मौत की सूचना मिलते ही उनका बेटा संत बंजारे (28) अपने दोस्त जितेंद्र बंजारे (26) के साथ बाइक से तखतपुर अस्पताल पहुंचा। मां का शव देखकर दोनों रात में ही परिजनों को सूचना देने और अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए गांव वापस लौट रहे थे।
दूसरा हादसा: रात 9 बजे ट्रक से भिड़ी बाइक
खपरी गांव के पास रात करीब 9 बजे अंधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संत और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में पसरा सन्नाटा, एक साथ तीन अर्थियां
24 घंटे के अंदर एक ही गांव से मां, बेटा और उसका दोस्त चले गए। अरईबंद गांव में मातम पसरा है। लोग सदमे में हैं और गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Bilaspur Accident## Mother Son Death## Chhattisgarh Road Tragedy## Arai Band Village## Truck Collision








