Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिये पहली लिस्ट , 21 सीटो पर उम्मीदवार घोषित

image

Aug 17, 2023

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने 21 सीटों पर प्रत्यशी घोषित कर दिए है। इन 21 सीटों में मुख्य रूप से  9 आरक्षित सीट भी शामिल है। उम्मीदवारों की बात करें तो रामानुजगंज से रामविचार नेताम, खरसिया से महेश साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, पाटन से विजय बघेल को प्रत्यशी घोषित किया गया है।तो वहीं  प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगाँव से लक्ष्मी रजवाड़े, प्रतापपुर से शंकुतला सिंह पोर्टे, लुंड्रा से प्रबोज मिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सराइपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम, दौडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर,खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, ख़ुज्ज़ी से गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर से  संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप को बीजेपी ने आपने उम्मीदवार बनाया है।  इन उम्मीदवारों में 21 में से 5 महिला प्रत्यशी भी शामिल है।