Loading...
अभी-अभी:

Jabalpur: जिलें में 13 लाख की लागत से बनाया गया तालाब, नही झेल पाया पहली ही बारिश, ग्रमीणों ने प्रशासन को दिया ज्ञापन

image

Aug 1, 2022

शहपुरा-भिटौनी: जबलपुर जिला की शहपुरा जनपद पंचायत अंतगर्त ग्राम पंचयाद छपरट में अमृरित सरोबर योजना के अंतर्गत तालाब 13 लाख की लागत से बनाया गया था। जो कि पहली ही बारिश नही झेल पाया और बह गया।  आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा देश भर में अमृत सरोवर योजना के तहत पानी की रोकने के लिए तलाबो का निर्माण कराया जा रहा है।

इसी के तहत ग्राम पंचायत छपरट में भी लाखो की लागत से नया तालाब बनाया गया था। परंतु वह पहली बारिश नही झेल पाया और फुट गया वही ग्रामवासीयों और जनप्रतिनिधियो ने आरोप लगाया है कि तालाब पहली बारिश में फुट जाने के बाद जिम्मेदार अपनी भ्रष्टाचार और नाकामी छुपाने के लिए तालाब को ग्रामपंचायत छपरट से दूसरे गाँव करीबन 2 किलोमीटर दूर कुलोन में परिवर्तत कर सरोवर तालाब का निर्माण कार्य करा रहे हैं। वही कुलोंन ग्राम के लोगो ने शहपुरा-तहसील  जनपद पंचायत कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को शिकायत की अवगत कराया की जहाँ से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है ग्राम कुलोंन में वह आम रास्ता है तलाव बने से वह डूब छेत्र में आ जायेगा। जब तालाब में पानी भरेगा तो सभी ग्राम के लोगो के आवागमन में भारी परेशानी होगी वही ग्रामवासीयों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारीयों से गुहार लगाई है कि पूर्व में जहाँ तलाव का निर्माण हुआ था वही सरोवर तालाब का निर्माण कराया जाए। ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो वही ग्राम कुलोंन के लोगो ने कहा कि तालाब का पूरा निर्माण मशीनों के द्वारा किया जा रहा है। हम लोगो को भी काम पर लगाया जाए और मजदूरी दी जाए जिससे हम लोगो के रोजगार मिल सके सभी ग्रामबासीयो ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञानप के माध्यम से कहा है तालाब का निर्माण कार्य नही रोका गया और हमारी मांगे जल्द पूरी नही होगी तो सभी ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेगें। जनपद पंचायत सी.ओ शहपूरा का कहना है कि तालाब में पानी की आवक क्षमता बहुत ज्यादा थी जिसके कारण एक माह पहले डिस्ट्राय हो गया था गाँव से दूसरी जगह चयन करके निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में सर्वे नही हुआ था। जिससे जहाँ पहले सरोवर बनाया गया था वहां कार्य करना संभव नही है।