Aug 5, 2022
पेंड्रा मरवाही के प्राथमिक शाला पथर्री में एक पदस्थ शिक्षक निरीक्षण के दौरान शराब के नशे में चूर मिला है दरअसल खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे जहां उन्हें शिक्षक दिलीप जायसवाल शराब के नशे में धूत मिला इस प्राथमिक शाला में 48 बच्चे पढ़ते हैं स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि शिक्षक हमेशा देरी से ही पहुंचते हैं और शराब के नशे में होते हैं बीईओ मरवाही ने शिक्षक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी है।
शिक्षक छात्रों के भविष्य के निर्माता होते हैं, अगर शिक्षक स्वयं अंधकार में हो तो क्या होगा नौनिहालों का भविष्य आप कल्पना कर सकते हैं,ताजा मामला मरवाही विकासखंड के प्राथमिक शाला पथर्री का है,जहां मरवाही खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शाला पथर्री निरीक्षण के लिए पहुंचे,इस दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिलीप जायसवाल शराब के नशे में देखकर आनन फानन में इमेरजैंसी सेवा को काल कर बुलाया, और उसे मुलाहिजा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही भेजा,वही ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या 48 है, यहां पढ़ने लिखने वाले छात्रों ने बताया कि अक्सर शिक्षक देरी से आते हैं,और शराब के नसें में चूर रहते हैं,पढ़ाई लिखाई में शिक्षक कोई रुचि नहीं लेते,बीईओ मरवाही ने शिक्षक पर कार्यवाही करते हुए नोटिस दे कर जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही को कार्यवाही के लिए भेज दिया है।