Aug 6, 2022
वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस चौकी के दरोगा पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। थाना प्रभारी पर ये इल्जाम लगाते हुए महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसका बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। अभी फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही दरोगा संग्राम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
मां ने सुनाई पूरी कहानी
सारनाथ थाने के दानियालपुर निवासी युवती की मां ने बताया कि चौकी प्रभारी संग्राम सिंह से उनकी बेटी की पुरानी जान पहचान थी। दोनों की नियमित तौर पर बातचीत होती थी। यही नहीं, दरोगा ने लड़की से शादी का वादा भी किया था। कुछ समय पहले दरोगा ने उनकी बेटी से बातचीत बंद कर दी। ऐसे में युवती ने जब उन्हें उनका वादा याद दिलाया तो वो उसे धमकाने लगे। इसे दुखी होकर युवती ने जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की मां ने ये भी बताया कि दरोगा की धमकी के मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चल रही मामले में जांच
पुलिस हेडक्वार्टर के इंस्पेक्टर ने बताया कि 28 साल की युवती ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और खुदकुशी का प्रयास किया। ACP सारनाथ को जांच का इंचार्ज बनाया गया है। शुरुआती कार्रवाई में संग्राम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच रिपोर्ट के अनुसार तफ्तीश की जाएगी।