Feb 7, 2023
छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित मुक्तेखरका जलप्रपात से सोमवार को बीएसएफ के जवानों ने हथियार जब्त किए। इसमें पिस्टल, गोली व अन्य सामान शामिल है। इसके साथ ही बीएसएफ ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों मामले अंबेड़ा थाना क्षेत्र के हैं। जवानों ने अपने हथियार पुलिस को सौंप दिए हैं। जबकि नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।
फॉल्स के पास हथियार छिपाए गए थे
अंबेडा थाने से पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए अटेगांव मारी के लिए रवाना हुई। गश्त के दौरान टीम मुथरका जलप्रपात पहुंची। वहां जवानों को झरने के पास कुछ पत्थर दिखे। जवानों ने शक के आधार पर पत्थर हटाकर तलाशी ली, जहां बैग में हथियार मिले। जिसमें 9 एमएम पिस्टल, कट्टा, 10 पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस कट्टा बरामद हुआ है.
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही
उधर, आरा स्थित बीएसएफ कैंप ने टोही अभियान के तहत जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में लखमू और उसका साथी शामिल हैं। जवानों के कब्जे से वॉकी-टॉकी, कुल्हाड़ी, रुपये और नक्सली सामग्री बरामद की गई है. जवानों ने दोनों नक्सलियों को पकड़ लिया है और कैंप में पहुंच गए हैं। वहां उससे पूछताछ की गई है। इसके बाद दोनों को अंबेड़ा थाने को सौंपने की तैयारी की जा रही है।








