Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में बंद के साथ चक्का जाम का दिखा असर

image

Apr 10, 2023

रायपुर। प्रदेश में बंद के साथ चक्का जाम का दिखा असर। बेमेतरा में हुई मारपीट-हिंसा के विरोध में आज सुबह से ही रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और जगदलपुर समेत कई शहरों में बंद है। इसके लिए आज सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर बाजार बंद करा रहे हैं। इस बंद को भारतीय जनता पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह बीजेपी के कार्यकर्ता भी दुकानें बंद कराने में जुटे हैं। इसके साथ ही सूचना नहीं मिलने पर स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही विहिप कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में भगवा झंडे लेकर दुकानों को बंद कराने निकले हुए हैं। इस दौरान कुछ दुकानदारों से बहस भी हुई है। वहीं, इस बंद को कई शहरों में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन किया है। बता दें कि इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। अभी भी ग्राम बिरनपुर में अभी भी धारा 144 लागू है और 6 जिलों के पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये है पूरा मामला बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच झूमा झटकी होने लगी। इस बीच झूमा झटकी इतनी बढ़ गई की दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।