Apr 10, 2023
- 16 मार्च से कर रहे है शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल
- शासन की योजनायों का ग्रामीणों को नही मिल रहा लाभ, सभी योजनाए ठप्प, ग्रामीणों को हो रही दिक्कत
कवर्धा। ग्राम पंचायत के सचिवो के द्वारा अपनी शासकीय करण की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन गया, सचिवो के द्वारा 16 मार्च से अपनी शासकीय करण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए है, जहाँ हड़ताल पर होने से शासन प्रशासन की योजनायों का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य ठप्प पड़े हैसचिव अपनी मांगों को लेकर इसके पहले भी प्रदर्शन कर चुके है लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नही हुई, इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होना है वही शासन की महत्वपूर्ण योजना पेंसन योजना की राशि गरीबो को नही मिल रहा है केंद्र व राज्य सरकार के लगभग 200 योजनायों का क्रियान्वयन सचिवो के माध्यम से होता है जिला लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचता है पंचायत सचिवो को शासकीय करण को लेकर 62 विधायको ने अनुसंशा भी किया है लेकिन अब तक शासकीयकरण नही हो पाया है वही दूसरी ओर उनके समकक्ष दूसरे विभाग के कर्मचारियों का शासकीयकरण किया गया है जनपद पंचायत कवर्धा के ब्लॉक अध्यक्ष डमरू नाथ योगी ने बताया कि 29 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री ने सचिव व शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शासकीयकरण की घोषणा किया गया था लेकिन अब तक शासकीयकरण नही हुआ है सचिवो के हड़ताल से जहाँ पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है