Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात...

image

Sep 17, 2022

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बस्तर प्रवास के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम तोड़ मरोड़ कर सरकार बनाने का है। स्वास्थ्य मंत्री ने दल बदल को एक गंभीर समस्या बताई है। हाल ही में गोवा सरकार इसका उदाहरण है। दरअसल, हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेसी विधायकों को बीजेपी में आने के ऑफर आते रहते हैं। इसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी इस तरह का बयान दिया।

दल-बदल गंभीर समस्या

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि दल बदल की एक गंभीर बीमारी देश के प्रजातांत्रिक ढांचे में हो गई है। उन्होंने कहा कि, "भाजपा पार्टी तोड़ मरोड़ करने की कोशिश करती है। इससे चुनाव का मतलब कम होता जा रहा है और चुनाव में कोई भी कैसे भी जीत कर आ रहा है। उसके बाद जुगाड़ में और कोई भी तोड़-ताड़ कर दूसरे पार्टी में चले जा रहा है। ऐसे में जनमत कहां रह जाती है। मंत्री ने कहा कि जनमत के आधार पर प्रजातंत्र के लिए जन-कल्याण का काम करना चाहिए लेकिन दल बदल कर विधायकों द्वारा उसके जड़ को ही काट दिया जा रहा है। चुनाव हारने के बाद भी तोड़-ताड़ कर सरकार बना लिया जा रहा है।"

नए कानून की जरूरत

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "दल बदल विधेयक पर गंभीर रूप से चिंतन कर इसमें संशोधन कर नए कानून लागू करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत ये प्रावधान हो कि जिस दल के नाम पर चुनाव लड़े हैं उस पार्टी को छोड़कर आप नहीं जा सकते। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा। उन्होंने चिंता जताते हुए यह भी कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र, गोवा में नेता अपनी पार्टी बदल कर जा रहे हैं यह जनमत का अपमान है।"