Oct 18, 2021
दिलीप कुमार । मंत्री से मिलिए कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व जनसामान्य की समस्याओं को सुना इसके साथ ही उनसे आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने और उसका निराकरण करने मंत्री से मिलिये कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओ से मुलाकात की है।
मीडिया से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि, कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। आज उनके समक्ष 40 से 50 लोग अपनी समस्या लेकर आएं। इसमे ट्रांसफर-पोस्टिंग, स्कूल भवन में अवैध कब्जे के सहित अन्य शिकायत शामिल हैं। जो मामले आये हैं उस पर जल्द से जल्द निराकरण किये जाने का प्रयास किया जाएगा।