Feb 15, 2023
रायपुर : कांग्रेस का 85 वा महाधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित प्रदेश प्रभारी सैलजा, ए आई सीसी कोषाध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव तारिक नवर, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने राजीव भवन में बैठक लीं। राजीव भवन में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के मंत्रियों सहित कई बड़े चहरे दिखे। बता दें कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से लगभग 1100 पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, और विधायक शामिल होंगे। इस महाधिवेशन में कार्यस्थल पर ए आई सी सी और राज्य सरकार की प्रदर्शनी भी देस्खने को मिलेगी।
अधिवेशन का समापन 26 फरवरी को विशाल जनसभा के साथ किया जायेगा। महाधिवेशन को यादगार बनाने कांग्रेस ने 12 समितियां बनाई है जिसकी जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है इन समितियों में समन्वय समिति प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के पास, आमसभा समिति गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंच समिति कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मेडिकल समिति स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिहदेव, खाद्य समिति मंत्री अमरजीत भगत, आवासीय समिति शिव कुमार डहरिया, सोवेनियर समिति गुरु रूद्र कुमार, प्रदर्शनी समिति अनिला भेड़िया, प्रचार प्रसार समिति प्रेमसाय सिंह टेकाम, संस्कृति समिति उमेश पटेल, साज सज्जा समिति जयसिंह अग्रवाल, तथा पंडाल समिति की जिम्मेदारी कावासी लखमा को सौंपा गई है।








