Feb 17, 2023
रायपुर : बस्तर में हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों के हत्याकांड के बाद आज तलक राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही। भाजपा इस मुद्दे को लेकर आज 78 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें 400 से ज्यादा जगहों में भाजपा द्वारा चक्का जाम किया जायेगा। दोपहर 2:00 से 4:00 तक भाजपा अपने प्रदर्शन करेगी जिसम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत शामिल होंगे।
वही विषय पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा हमारे कार्यकर्ता लगातार मारे जाएं हम लोग चुपचाप बैठे रहे, कांग्रेस यही चाहती है, यदि कोई दूसरी घटना कांग्रेसियों के साथ घट जाए तो कांग्रेस सीबीआई जांच एसआईटी जांच न्यायिक जांच की मांग करते हैं जिनके सबूत मुख्यमंत्री के जेब में है तो कुछ नहीं होता, जांच एफबीआई सीआईए से जांच करवानी चाहिए, हमें एनआईए की जांच से आपत्ति नहीं है। छत्तीसगढ़ पुलिस और गृह मंत्री अक्षमता स्वीकार करें कि राज्य की एजेंसी से जांच नहीं करवा सकते आश्चर्य यह है कि भूपेश बघेल कब से एनआईए और केंद्रीय संस्थाओं पर भरोसा करना सीख गए हैं।
बीजेपी के चक्का जाम को लेकर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है मैं इसकी निंदा करता हूं। जनता सब जानती है बीजेपी के सरकार के समय हमारे नेता मारे गए थे, ताड़मेटला में 700 घर खाली हुए थे उस समय बीजेपी के नेता सोए थे क्या..? घटना का हमे भी दुख है हमारी सरकार सतर्क है।
तो वहीं इस चक्का जाम प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बीजेपी लाशों पर राजनीति कर रही है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है जब बीजेपी की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ नक्सल गढ़ के नाम से जाना जाता था बीजेपी की सरकार थी तब कांग्रेस के बड़े नेताओं की हत्या हुई थी अब नक्सलवाद मैं कमी आई है और बीजेपी लाशों को लेकर राजनीति कर रहे हैं।








