Mar 14, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा का बजट सत्र का आज सातवें दिन भी हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल में स्कूल शिक्षा, राजस्व विभाग और ध्यानाकर्षण में पंचायत, तकनीकी शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया गया। बसपा के विधायक केशव चंद्रा DMF मद से स्वीकृत राशि में ग्राम पंचायत को निमार्ण एजेंसी नहीं बनाए जाने और भाजपा विधायक सौरभ सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों की कमी का मामला ध्यानाकर्षण में लेकर आये। बजट पर दूसरे दिन भी सामान्य चर्चा जारी रहेगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में गुंजा डोंगरगढ़ के शाला भवनों के जर्जर होने का मामला, भुनेश्वर बघेल ने प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया था जिसका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 विद्यालय अति जर्जर हैं, इसलिए इनका संचालन अन्य भवनों में किया जा रहा है, 11 भवन विहीन शालाएं अन्य स्थलों में संचालित की जा रही है
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के छात्रावासों में प्रदत्त सुविधाओं का मामला उठाते हुए पूछा चंद्रपुर में कौन-कौन से छात्रावास संचालित हैं? इन छात्रावासों में कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं? छात्र छात्राओं को भोजन, साबुन और अन्य सामग्री के लिए कितनी राशि दी गई है? मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए बताया की आदिम जाति विकास विभाग के द्वारा चंद्रपुर में 14 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है, मंत्री ने छात्रावासों में दी गई राशि की जानकारी भी दी। मामले पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- पूरा स्कूल शिक्षा विभाग जर्जर हो गया है। जिसका जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा- 15 सालों में स्कूली शिक्षा का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे हम ठीक कर रहे हैं।








