Feb 23, 2023
-अतुल शर्मा
प्रदेश के उज्जैन में कवि कुमार विश्वास द्वारा राम कथा के दौरान वामपंथियों और अनपढ़ों पर की गई टिप्पणी का बीजेपी जमकर विरोध कर रही है. बयान के बाद से ही कुमार विश्वास चौतरफा घिरे हुए हैं. पूरे मामले पर सियासत भी शुरु हो गई है. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कुमार विश्वास के बयान का समर्थन किया है. डॉ गोविंद सिंह ने आज कहा कि सरकारी खर्चे सरकारी मंच और सरकार के खर्चे पर हो रहे कार्यक्रम के बीच सरकार के मंत्रियों और सांसदों के सामने सच कहने का साहस कुमार विश्वास ने किया है. कुमार विश्वास के साहस को मैं धन्यवाद देता हूं.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की जवान फिसली, कवि कुमार विश्वास को विश्वास सारंग बताया गोविंद सिंह ने
हालांकि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह की जुबान फिसल गई. वह कुमार विश्वास की जगह विश्वास सारंग बोल गए. लेकिन बाद में उन्होंने बाद में उक्त शब्द को सुधार लिया. दरअसल, कुमार विश्वास ने कथा के दौरान आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया था. उन्होंने यह बात बजट पर टिप्पणी करते हुए कही थी.