Loading...
अभी-अभी:

टीआई और संतरी की सूजबुझ ने बचाई बच्चों की जान

image

Sep 16, 2023

अंतागढ़। अंतागढ़ के थाना ताडोकी में आज देर रात बड़ी अनहोनी होने से बच गई। ताडोकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संतरी के सूज बुझ और टी आई की तत्परता ने तक़रीबन 17 बच्चो की जान बचा ली है। दरसल देर रात नारायणपुर से बिलासपुर जा रही यात्री बस के चक्के में ताडोकी थाना के आस - पास आग लग गई थी, जिसे संतरी ने देखकर तुरंत टी आई ताड़ोकी अमित पदमशाली को सूचित किया। टी आई ने तत्परता से फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और बस का पीछा करते हुए कुछ मीटर की दुरु पर उन्हें रोका। जिसके बाद तत्काल बस में सवार 17 बच्चों को बस से सही सलामत उतार लिया गया।  बता दें की यह बस आश्रम की है जिसमे 17 बच्चे बिलासपुर खेलने जा रहे थे।  जिन्हे बस की आग से सुरक्षित निकल लिया गया।