Loading...
अभी-अभी:

बाढ़ में बहे युवक की जान बचाई पुलिस और प्रशासन की तत्परता ने

image

Sep 16, 2023

मुंगेली। प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश अपना असर दिखा रही है।  प्रदेश के कई पुल - पुलिया उफान पर है। ऐसा ही दृश्य मुंगेली के ग्राम भरदा में देखने मिला, जहा मुंगेली से रायपुर मार्ग पर, ग्राम भरदा के नाले में बहने से युवक को जिला और पुलिस प्रशासन ने बचा लिया है। बता दें की पानी के  पुल से ऊपर चलने के कारण युवक बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया और बाह गया, जिसे सुचना मिलते ही त्वरित पहल करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन की मद्दद से बचा लिया गया। घटना को लेकर तहसीलदार मुंगेली शेखर पटेल ने बताया कि ग्राम भरदा के नाला में बाढ़ होने के कारण पुल पूरा डूब चुका था। जिसमें ग्राम करही (धपई) का निवासी युवक दादू साहू द्वारा लोगों के मना करने के बाद भी बैरिकेडिंग को पार करते हुए नाला को पार करने की कोशिश की गई तथा नाला पार करते वक़्त पानी के बहाव में बह गया। कुछ दूर जाकर युवक पेड़ की एक टहनी को पकड़कर रुका रहा। जिसके बाद पटवारी के द्वारा सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फसे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि युवक को जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप हेतु भेजा गया है। युवक की स्थिति सामान्य है।