Loading...
अभी-अभी:

तेंदू पत्त्ते से भरे ट्रक में लगी भीषण आग , ट्रक जलकर खाख

image

Feb 21, 2023

कोरबा : कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र का मामला जंहा , पेंड्रा से कटघोरा की ओर जा रही तेंदू पत्त्ते से भरे ट्रक में भीषण आग लगी , जिसमे पूरा ट्रक जलकर खाख हो गया है।  11 केवी तार उठाने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गया, जिसके चलते तेंदू पत्ता में भरा ट्रक पूरी तरह आग के हवाले हो गया। जानकारी के मुताबित पूरी घटना में लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमे लगभग 2 लाख का तेन्दु पता ट्रक में ले जाया जा रहा था। बता दें की ड्राइवर व आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया , लेकिन तब तक तेंदू पत्ता में आग की लपट काफी तेजी से फैली चुकी थी और पूरे ट्रक में आग लग गई। लोगों ने डायल 112 को फोन कर दी सूचना , पुलिस ने कटघोरा नगर पालिका के दमकल वाहन को दी सूचना , दमकल वाहन मौके पर पहुंच और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।