Loading...
अभी-अभी:

विधानसभ में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता, अजय चंद्राकर ने 301 तो ननकीराम कवर ने 12 संशोधन लगाए

image

Mar 4, 2023

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर आज भी हो रही चर्चा विधायक मोहन मरकाम ने कृतज्ञता व्यक्त किया तो वहीं विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण में लगाए है कई संशोधन, सबसे ज़्यादा संशोधन भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने लगाया तो वही सबसे कम ननकी राम कवर लगाया है बता दें विधायक अजय चंद्राकर ने 301 तो ननकीराम कवर ने 12 संशोधन लगाए है। 
भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में मंत्रीयो की गैरमौजूदगी को लेकर सरकार को घेरा। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा सुराजी गांव योजना, ये योजना क्या काम करती है, क्या मापदंड है ये बताए कांग्रेस। नरवा गरवा घूरवा बाड़ी योजना के लिए बड़ी बातें हुई, पर इसमें क्या हुआ। मुख्यमंत्री के फ्लेगशिप योजना के लिए बजट तक नही है। 17 दिसंबर के बाद हम गोबर के सच्चाई की जांच कराएंगे और लोग जेल जाएंगे,कोदो कुटकी रागी के समर्थन मूल्य घोषित करने की बात करती है सरकार पर इससे पहले ही केंद्र सरकार ने इसकी समर्थन मूल्य घोषित की है। सीएम भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा की, आज बिना बहके सही दृष्टि से बात रख रहे चंद्राकर। केवल रागी को ही समर्थन मूल्य दे रही केंद्र सरकार, जबकि कोदो कुटकी के समर्थन मूल्य की मांग हमने केंद्र सरकार से की है।