Nov 25, 2022
डायरिया मरीजों को राहत देने स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोडपर 24 घंटे रखी जा रही निगरानी भिलाई शहर के वृन्दानगर, जे.पी.नगर, शारदापारा और न्यू संतोषीपारा केम्प क्षेत्र के आसपास डायरिया के अधिकतर मरीज़ डॉक्टर, नर्स और मितानिनों की 90 लोगों की टीम को संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई घर घर जाकर दो पालियों में लगातार मॉनिटरिंग करने का आदेश डायरिया के मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था और मामूली दस्त होने पर ओ.आर.एस.घोल बनाने की विधि एवं दवा वितरण करने को कहा गया हेल्प लाइन नंबर भी जारी 0788-4230397 वही अस्पताल में चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध किया गया कुल 91 मरीज भर्ती हुए उनमें से अब तक 21 मरीज डिस्चार्ज वही 2 की मौत दुर्ग भिलाई के 11 अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी।।।








