Feb 23, 2023
कोरबा। कटघोरा से पेंड्रा रोड के बरबसपुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहा एक तेज़ रफ़्तार पिकप ने मोटर सायकिल चालक को टक्कर मारा दिया। बताया जा रहा है की मोटर सायकिल सवार की मौके पर ही हुई मौत हो गयी। मृतक लहंगाबहरा निवासी है , जो कि कटघोरा से बर्फ लेकर जा रहा था। यह पूरा मामल कटघोरा थाना क्षेत्र के जड़गा चौकी का है, जहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही किया और घटना कारित पिकप को पुलिस ने आपने कब्जे में ले लिया है।