Loading...
अभी-अभी:

आई एम गवर्नर, अस्क पॉलीटिकल मैटर टू सी एम : आरक्षण मुद्दे पर राज्यपाल विश्वभूषण

image

Apr 18, 2023

रायपुर। आई एम गवर्नर, अस्क पॉलीटिकल मैटर टू सी एम आरक्षण मुद्दे पर बोले राज्यपाल विश्वभूषण।  विधेयक पर दस्तखत करेंगे या लौटायेंगे के सवाल पर नहीं दिया कोई जवाब जिसके बाद विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दे दिया है। आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा। मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा वहां से भी कोई जवाब नहीं आ रहा है, कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के खिलाफ हैं। बहुत सारे विभागों में हमें भर्ती करना है आरक्षण की वजह से सभी भर्तियों रुकी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने को लेकर एक बार फिर तकरार शुरू हो गया।  आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा की बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तकरार देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आरक्षण विधेयक पर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है।  दरअसल छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद थे इस दौरान जब राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने को लेकर सवाल किया गया तू भी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि राज्यपाल की सीमाएं होती है पॉलिटिकल मैटर्स में मुख्यमंत्री से बात करें। वही मामले में सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर राजभवन की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजभवन में बिल साढ़े 4 महीने से अटका है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है लेकिन उधर से जवाब नही आ रहा है।  बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है। 
आरक्षण पर एक बार फिर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच तकरार देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले भी  मुख्यमंत्री ने राजभवन को लेकर बायन दिया था उन्होंने कहा था की कोई भी विधेयक राजभवन मे कितने दिन पेंडिंग रह सकता है इसको लेकर के समीक्षा होनी चाहिए। कुल मिलाकर आरक्षण लागू नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ मे रहने वाले कई वर्गों पर इसका असर पड़ रहा है। चुनाव में 6 माह का समय ही रह गया है और आरक्षण एक बड़ा मुद्दा है। देखना होगा आने वाले समय में इसका कितना असर देखने को मिलता है।