Sep 12, 2020
रायपुर। जेईई एग्जाम में छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देर रात परिणाम जारी किए गए। जिसमें श्रेया का नाम टॉप टेन सूची में शामिल है। जेईई मेंस में श्रेया ने 99.96 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
टॉप 10 में जगह बनाने वाली श्रेया ने बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को देना चाहती है। आज के जमाने मे सोशल मीडिया पढ़ाई का एक माध्यम बन गया है लेकिन मैंने कभी उसका सहारा नहीं लिया, कुछ डाउट होते थे तो शिक्षकों से पूछा करती थी। कभी कभार ही ऐसा होता था जब मैंने नेट का सहारा लिया हो। मैं दिन भर में 4.5 घंटे पढ़ाई करती थी और लगातार 2 सालों से प्रयासरत थी।







