Mar 15, 2023
कवर्धा। कवर्धा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट 6 मार्च को पेश किया था जिसमें बेरोजगी भत्ता 2500 के हिसाब से 2 साल का एक साथ बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया है, उसके बाद से रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने बेरोजगार युवा युवतियां अपने अंक सूचि को पंजीयन कराने भारी संख्या में कार्यालय पहुँच रहे है, पिछले माह 28 हजार लोग पंजीयन था जो बढ़कर 32 हजार से अधिक हो गया है यानी हर दिन 400 से 500 लोग पंजीयन करा रहे है।
बेरोजगार युवा युवती सुबह से पंजीयन कराने शहर के अलावा गांव गांव से पहुँच रहे है लेकिन पंजीयन विभाग की कछुआ के चाल से पंजीयन कर रहे है जिसके चलते पंजीयन कराने युवा युवतियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पंजीयन कराने के लिए सुबह से लाइन में खड़े रहते है विभाग के द्वारा गर्मी में पानी की व्यवस्था नही की गई है कभी भी पंजीयन कार्यालय में यूवा युवती बेहोश हो सकते है ।
वही अधिकारी का कहना है बीते एक माह में 28 हजार लोगों ने पंजीयन करा चुके थे बजट पेश होने के बाद से सप्ताह भर में 4 हजार से अधिक लोग पंजीयन करा चुके है, जिन बेरोजगारों का पंजीयन हो चुका है उसको 2 साल का एक साथ प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता मिलना है उसी कारण से ज्यादा पंजीयन हो रहा है।