Loading...
अभी-अभी:

शासकीय स्कूल खेल मैदान में हो रहे निर्माण को रोकने खिलाड़ियों ने किया विरोध, कहा मैदान पर खेल सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए जीते है मैडल

image

Mar 15, 2023

बलौदाबाजार। कसडोल- स्टार लाइन स्पोर्टस क्लब के खिलाड़ियों ने शासकीय गुरूघासीदास स्कूल खेल मैदान में निर्माण हो रहे गार्डन का विरोध करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। कसडोल नगर में खिलाड़ियों के लिए एक मात्रा खेल मैदान बचा है, उस खेल मैदान कैंपस में शासकीय गुरूघासीदास बालक स्कूल और स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित होती है,वही  कसडोल नगर के नागरिक एवं खिलाड़ीगण प्रतिदिन प्रातः साय काल को व्यायाम एवं खेल प्रशिक्षण के लिए आते है।इसी खेल मैदान में विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस खेल मैदान से निकलकर राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा चुके है। इस मैदान से प्रशिक्षण लेकर लगभग राज्य स्तर पर 700 राष्ट्रीय स्तर पर 500 एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 05 खिलाड़ी अपना प्रतिनिधित्व करके राज्य सरकार से पुरूस्कृत हो चुके है। जिस मैदान में प्रदेश और देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी तैयार हो रहे है उसी मैदान को लोक निर्माण विभाग द्वारा सी.सी. रोड एवं गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। सीसी रोड़ और गार्डन निर्माण के होने से खिलाड़ियों में आक्रोश आ गया है, और गार्डन निर्माण को तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए स्टार स्पोर्ट्स लाइन क्लब के खिलाड़ियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र अग्रवाल कसडोल को ज्ञापन सौंपा है।