Feb 17, 2023
गरियाबंद : भगवान शिव कण-कण में विराजमान हैं। सिर्फ जलाभिषेक से भक्तों की हर मुराद पूरी करने वाले शिव का विशालतम शिवलिंग छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित है। हर साल सावन महीनें और महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों का मेला लगता है। दूर-दूर से बाबा के भक्त उनके दर्शन को पहुंचते हैं। यहां स्थित शिवलिंग को विश्व का प्राकृतिक और विशालतम शिवलिंग माना जाता है।
आपको बता दे कि यह शिवलिंग प्रतिवर्ष अपने आप में बढ़ता ही जा रहा। इस शिवलिंग की ऊंचाई सन 1978 में 48 फीट, सन 1987 में 55 फीट, सन् 1996 में 62 एवं सन 2022 में इनकी ऊँचाई 72 फीट उंचा और 210 फीट गोलाकार में है। शिवलिंग के समीप प्राकृतिक जलहरी है, बाबा भूतेश्वर नाथ के दर्शन और पूजन करने से प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालुओं के मन मांगी मुरादे जरूर पूरी करते है। यही कारण है कि बीते 15-20 सालों में यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।