Feb 24, 2023
रायपुर। रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन शुरू होने के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ले रहे है। बैठक की शुरुआत में ही उन्होंने कांग्रेस के इतिहास को याद करते हुए महात्मा गाँधी और आपने गृह राज्य का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने कहा 100 साल पहले 1924 में मेरी गृह राज्य कर्नाटक के बेलगाँव में अधिवेशन हुआ था तब महात्मा गांधी कांग्रेस के छोटी अवधि के लिए अध्यक्ष थे। 100 साल बाद फिर से उसी संकल्प और भाव की जरूरत है, ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रधांजलि होगी। नवा रायपुर में आयोजित अधिवेशन को इतिहास में दर्ज करा दे, आने वाले समय मे यह हमे रास्ता दिखाते रहे। छग के इतिहास में कांग्रेस का यह महाअधिवेशन आधा दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है। हमारे सामने बड़ी चुनौती भी है और अवसर भी, जनता के सामने जनता से जुड़े मुद्दों को सीधे रखे, लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, संसदीय संस्थाएं भी गंभीर संकट से जूझ रही है, राजनीतिक गतिविधियों पर पहरेदारी हो रही है। महाअधिवेशन में 6 प्रस्ताव राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय, किसान और खेत मजदूर, सामाजिक न्याय, युवाओं के उत्थान पर चर्चा होगी।
बता दें यह अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक 3 दिन चलना है। जिसमे आज राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी सहित तमाम बड़े नेता रायपुर पहुंच रहे है।








