Feb 24, 2023
विंध्य की जमीन से जनजातीय वर्ग को साधेंगे अमित शाह
सतना में कोल जनजाति के महाकुंभ में अमित शाह होंगे शामिल..
अमित शाह जनजातीय महाकुंभ को करेंगे संबोधित..
चुनावी साल में विंध्य को बड़ी सौगात दे सकते है शाह..
मैहर में मां शारदा के दरबार में भी अमित शाह टेकेंगे माथा..
अमित शाह सतना में मेडिकल कॉलेज का भी करेगे सौगात..
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का MP दौरा
कोल समाज के महासम्मेलन में करेंगे शिरकत
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय सतना प्रवास पर आ रहे है...शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे... ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन में कोल समाज के विंध्य,महाकौशल से करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे....बता दें मध्य प्रदेश में कोल समाज का पहली बार महासम्मेलन होने जा रहा है...अमित शाह दोपहर 12:25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे....अमित शाह 12.55 बजे मैहर हेलिपैड पहुंचेंगे....जिसके बाद वह मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे और डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे.... अमित शाह 2:35 बजे हेलिकाप्टर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे....जिसके बाद अमित शाह 3:15 बजे कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होकर शाम 5:15 बजे सतना के मेडिकल कालेज कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे....








