Loading...
अभी-अभी:

पांच निर्धन कन्याओं का हुआ विवाह : समाजसेवी विष्णु अग्रवाल ने उठाया पूरा खर्च ,लोगों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत

image

Feb 23, 2023

बिलासपुर। हर मां-बाप अपनी संतान का विवाह बड़े धूमधाम करना चाहता है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके सपने अधूरे रह जाते है। ऐसी कठिन वक्त में मे जो हाथ मदद के लिए बढ़ता है वो किसी मसीहा से कम नही होता। कोटा में ऐसे ही एक समाजसेवी शख्स है जिन्होंने पांच निर्धन कन्याओ के शादी का खर्च उठाया, और बडे धूमधाम से उनका विवाह संपन्न कराया।

न्यायधानी बिलासपुर से 26 किलोमीटर दूर कोटा के प्रतिष्ठित समाजसेवी , एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धि हासिल करने वाले विष्णु अग्रवाल जो सर्व धर्म और मनुष्य कल्याण के भावना से पांच निर्धन कन्याओ के विवाह में सम्लित सभी लोगो के लिए भोजन के इंतजाम का जिम्मा लिया और बड़े ही धूमधाम से कन्याओ का ब्याह करा कर समाज में एक अहम भूमिका निभाये है। विवाह का पूरा खर्चा खुद वहन वे समाज के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने है। कोटा के पुलिस ग्राउंड में सुबह से ही इन पांचों निर्धन कन्या और वर पक्ष के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोगो भारी संख्या में उपस्थित रहे ,और वैवाहिक आयोजन के साक्षी बने हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार गायत्री परिवार द्वारा विवाह संपन्न कराया गया ,विवाह के सभी रस्मो को पूरा करते हुए सात फेरा लेकर पांचों वर कन्या परिणय सूत्र के बंधे , पाणिग्रहण से लेकर कन्यादान और दहेज के रूप में उन्हें आवश्यक सामान के साथ पांचों जोड़ी को इक्कीस हजार रुपये नगद प्रदान किया गया।

विवाह के बाद पांचों दूल्हा दुल्हन को बैंड बाजा और आतिश बाजी के संग विशाल शोभा यात्रा निकाल के नगर भ्रमण कराया गया उसके बाद इस आयोजन अंत मे बेलगहना सिद्ध बाबा आश्रम से पहुंचे स्वामी शिवानंद जी महाराज के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।