Jul 21, 2022
झारखंड की शराब नीति छत्तीसगढ़ में लागू करने का मामला... सदन में जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया मामला...आबकारी मंत्री ने द्वारा कंसल्टेंट नियुक्ति पर उठाया सवाल... पूछा किन नियमो के तहत अधिकारियों को किया गया नियुक्त.... नियुक्ति का आदेश कब हुआ... जिनको जिम्मेदारी दी गई उन अधिकारियों का नाम ,पदनाम,सहित कंसल्टेंसी की प्राप्त और शेष राशी कितनी है क्यो है ? आबकारी मंत्री कबासी लखमा का जवाब - मामले में कैबिनेट में फैसला हुआ था... जिसके लिए छग. स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एजेंसी बनाया गया...पदनाम , अधिकारियों का नाम जवाब में दिया जा चुका है...रही बात राशि की उसका भुगतान साल 2022 के समाप्त होने पर दी जाएगी... एजेंसी जब तक पॉलिसी की मांग नही करती तब तक फैसला नहीं हो सकता...विधायक धर्मजीत ने परामर्श जानकारी के लिए मामले में लिखित में मांगी जानकारी...मंत्री ने कहा - यह जानकारी झारखंड सरकार ने अधिकारियों की जानकारी के लिए मांगी थी ... उनको उपलब्ध करा दी गई है... आपको भी उपलब्ध करा दी जाएगी...








