Loading...
अभी-अभी:

चरौदा हाई स्कुल बहिस्कार के पांचवे दिन पालको को मनाने पहुचे जनपद सी ई ओ व बी ई ओ,घन्टो चली बैठक

image

Jul 20, 2022

चरौदा हाई स्कुल बहिस्कार के पांचवे दिन पालको को मनाने पहुचे जनपद सी ई ओ व बी ई ओ,घन्टो चली बैठक, नही निकला हल ।कल करेंगे संकुल के सभी स्कुलो में तालाबंदी,पालको व ग्रामीणों ने कहा कि चरौदा में हाई सेकेंडरी स्कुल नही तो आने वाले समय मे करेंगे चुनाव बहिस्कार गरियाबंद जिले के छूरा ब्लाक अंतर्गत आनेवाले ग्राम चरौदा के पालको व ग्रामीणों के द्वारा हाई स्कुल भवन निर्माण व हाई सेकेंडरी स्कुल उन्नयन को लेकर आज पांचवे दिन भी नही पहुचे छात्र वही शाला बहिस्कार के पांचवे दिन पालको को अपने बच्चों को पढ़ने स्कुल भेजने मनाने के लिये आज मंगलवार शाम 5 बजे छुरा जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रूपसिंह ध्रुव, व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले चरौदा पहुचे। ग्राम पंचायत चरौदा के भवन में अधिकारियों व पालको के साथ हुई बैठक में बड़ी संख्या में पालक व चरौदा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि आपकी मांग जायज है ग्राम चरौदा में हाई स्कूल भवन निर्माण के साथ हाई सेकेंडरी स्कुल उन्नयन होगा लेकिन अभी तत्काल में हम घोषणा नही कर सकते अधिकारियों ने कहा कि उनके द्वारा पालको व ग्रामीणों की मांग की  सूचना शासन प्रशासन को भेज दिया है अब शासन से स्वीकृति मिलते ही ग्राम चरौदा में हाई स्कुल भवन निर्माण व हाई सेकेंडरी स्कुल अगले सत्र तक खोलने की मौखिक बात कही जिसमे ग्रामीणों व पालको ने अधिकारियों से लिखित में मांगते हुए तत्काल घोषणा करने की बात कही वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर अगले सत्र में है उनकी मांग ग्राम चरौदा में हाई स्कुल भवन निर्माण व हाई सेकेंडरी स्कुल निर्माण नही हुआ तो आने वाले समय मे विधानसभा चुनाव का बहिस्कार करने की बात करते हुए कहा कि आज पालको व छात्रों के द्वारा शाला बहिस्कार करते पांच दिन बीत चुके है लेकिन विडम्बना है कि इस क्षेत्र की इतनी बड़ी समस्या पर न तो क्षेत्रीय विधायक महोदय द्वारा ध्यान दिया और न ही महासमुंद क्षेत्र के सासंद महोदय ने ध्यान दिया जबकि सासंद महोदय इसी सड़क से होकर हमेशा गरियाबंद,छुरा देवभोग इलाके के दौरे में जाते है वही ग्रामीणों व पालको के साथ घन्टो चली बैठक में भी कोई निष्कर्ष नही निकला ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा 14 साल हो गये सिर्फ आश्वासन मिलते रहा है अब जब तक घोषणा नही होगा तब तक चरौदा  संकुल के सभी स्कुल का बहिस्कार करते हुए स्कुलो में तालाबंदी की बात कही है। आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच लच्छन नेताम चरौदा,सरपंच पटपरपाली सुन्दर सिंह ठाकुर,जनपद सदस्य शांति नागेश,भाजपा नेता इमरान अली,डिगेश्वर नागेश,कृष्ण कुमार ठाकुर,महेश नागेश,धनसिंग टांडे,बंशीलाल, कमलेश सेन,घनश्याम नागेश,पिल सिंग,तेजराम,कुशल,सफर अली, मुस्ताक खान,देवेंद्र शर्मा ,सफर अली,कौशल जगत,रामचरण नागेश,रामचंद नायक,हुमेश्वर कुंजाम,ब्रीजलाल, टीकम सोरी,पंच राम,डोमार सिंग,उमेंद नागेश,करण जगत,झनक, कामता, गुमान,कन्हैया मरकाम,राजू सोरी,कमलेश सेन,मेला राम,पुरुषोत्तम, याद राम ,बुड़ु राम,सूर्यकांत अग्रवाल,लीलसिंग, दिलजान अली,सुरेश,शत्रुघन,सहित पालकगण,ग्रामवासी उपस्तिथ थे।