Loading...
अभी-अभी:

जशपुर जिले में सड़क की बदहाली देखने को मिल रही है...

image

Jul 20, 2022

जशपुर जिले में सड़क की बदहाली देखने को मिल रही है बात करे तो  पत्थलगांव में स्थानीय लोग नेशनल हाईवे43 की सड़क की दुर्दशा से बेहद परेशान हैं यहाँ नेशनल हाईवे सड़क की स्थिति इस क़दर है कि नेशनल हाईवे सड़क गड्ढों में बनी हुई या कहे सड़क गड्ढों में सड़क है सड़क की ख़स्ता हाल के कारण इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है पिछले आठ दस सालों से कटनी से गुमला नेशनल हाइवे सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है पर आज तक ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क समय पर नही बन पाई जिसके चलते यहाँ के लोगो का सड़क की वजह से जीना मुहाल है दरअसल पत्थलगांव के कदम घाट से मदनपुर इंजको एवं पुरन तालाब से तहसील कार्यालय तक सड़क इतना बुरा हाल है कि लोग इस जर्जर सड़क में चलते कई सारी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है यहाँ लोग सड़क बदहाल स्थिति और जर्जर सड़क को लेकर चक्का जाम कर चुके है जहाँ स्थानीय प्रशासन ने आकर चक्का जाम को बंद कराया था और उन्हें सड़क की जल्द कार्य शुरू करने अश्वासन दिया था पर आज तक न ही सड़क बनी और न ही लोगो को इस खराब सड़क से लोगो निजात मिल नही पाई सिर्फ़ और सिर्फ यहाँ की जनताओं को आश्वासन के रूप सड़क की खाना पूर्ति कर ठेकेदार सड़क की मरम्मत का कार्य करा दिया जाता है पर सड़क आज तक पूरी तरह बनने के बजाय गड्ढों में तब्दील हो गयी इस सड़क आलम यह है कि बरसात आते ही सड़क  गड्ढों में बदल जाती है और बरसात खत्म हो तो यहाँ के लोगो सड़क की धूल के गुब्बारों से गुजरना पड़ता है बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को इस सड़क की दुर्दशा से परेशान होना पड़ता है कई बार बच्चे स्कूल जाते वक़्त सड़क में बनी गड्ढों में गिर कर दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिसमे कई बच्चों को चोटें भी आती है और इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों को  इस सड़क की गड्ढों के कारण काफी भी एक्सीडेंट होने का ख़तरा बना रहता है सड़क की बात करे तो बात इतनी में नही रुकती बल्कि सड़क की दशा आज से नही बल्कि काफी लंबे समय सालों से सड़क की दुर्दशा बनी हुई है इधर NH विभाग भी इस सड़क को मिली भगत होने की बात यहाँ की जनता कर रही है फ़िलहाल देखना होगा की क्या NH विभाग इस लापरवाह ठेकेदारों पर किस प्रकार की कार्यवाही करती है