Loading...
अभी-अभी:

सरपंच द्वारा फर्जी पट्टा वितरण का मामला आया सामने, सरपंच को एसडीएम ने किया बर्खास्त

image

Mar 2, 2023

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आनंदगांव सरपंच द्वारा फर्जी पट्टा वितरण का मामला सामने आया था जहां जांच के बाद सरपंच को एसडीएम द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था अब ग्रामीणों द्वारा सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने कंडरका पुलिस चौकी पहुंच कर आवेदन पत्र सौंपे है । बता दे की बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत आनंदगाव के ग्रामीण द्वारा एसडीएम के पास शिकायत किये थे  अवैध आबादी पट्टा वितरण के मामले में जहां सरपंच अर्सिना कोशले व उपसरपंच  तारकेश्वर सोनी को एसडीएम ने धारा 40 के तहत बर्खाश्त कर दिये है। 
ज्ञात हो कि आनंदगांव के सरपंच व उपसरपंच द्वारा ग्रामीणों से लेनदेन कर फर्जी आबादी पट्टा का वितरण गुपचुप तरीके से किया गया था। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई कि हमारा आबादी पट्टा ही अवैध है तो ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। अब ग्रामीणों ने कंडरका चौकी पहुंच कर आवेदन सौंपे है की सरपंचअर्सिना कोशले के खिलाफ 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाये ।