Feb 17, 2023
पखांजूर - दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के भुसकी गांव के पास धान लेकर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिसके चलते ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बता दें की ट्रक धान खरीदी केंद्र से धान लेकर संबलपुर धान मील की तरफ जा रहा था। मिली जानकारी की अनुसार दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक क्र CG05 J 2012 संबलपुर निवासी मनोज राठी की बताई जा रही है।
धान से भरी ट्रैक मिसगांव मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया और पुलिया के पास खड़े पेड़ से टक्कर हो गया, जिससे कि ट्रैक का सामने का हिस्सा बुरी तहर से छतिग्रस्त हो गया, टक्कर इतना जबरदस्त था कि चालक को संभालने का समय नही मिला और ट्रैक में ही फस गया, जिससे कि ट्रक चालक का घटना स्थल पर ही मौत हो गया। इस क्षेत्र में पहले भी 3 से 4 धान से भरी ट्रैक पलट चुका है, जहाँ भी दुर्घटना हो रहा है उसमे अंधी मोड़ तथा पुलिया में लगने वाले रैलिंग नही है, साथ ही दूर दूर तक पुलिया होने का सूचना बोर्ड तक नही है।








