Oct 16, 2018
जितेन्द्र सिन्हा : राजिम धर्मनगरी राजिम के रानी धर्मशाला में 12 से 16 अक्टूबर आयोजित रास गरबा डांडिया नृत्य में नगर सहित दूर दराज के ग्रामीण महिलाये एक बड़े तादात में भाग ले रहे है स्वराज एक्सप्रेस मिडिया पार्टनर के सहभागिता में संचालित आयोजन में शाम 7 से देर रात 10 बजे तक माता के जस गीत व डीजे की धून में अलग अलग वेशभूषा व सुसज्जित परिधानमें युवतिया व महिलाये रास गरबा में देर रात तक मनमोहक प्रस्तुति कर रहे है आज आयोजन के समापन दिवस पर गरबा नृत्य के प्रतिभागी कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति के लिए 11 हजार 1 रूपये नगदी राशी से प्रथम पुरुष्कार के रूप आयोजन समिति द्वारा प्रदाय किया जावेगा।
धार्मिक पौराणिक प्रयाग राज नगरी में पहली बार आयोजन को लेकर लोगो में एक गजब का उत्साह का वातावरण बना हुआ है प्रदेश के पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल सहित कई वरिष्ठ जन प्रतिनिधि मौके पर पहुचकर गरबा का लुत्फ़ उठाने के साथ ही आयोजन समिति व स्वराज एक्सप्रेस मिडिया पार्टनर की अभिनव पहल को लेकर सराहना की।








