Loading...
अभी-अभी:

Lok Sabha Speaker : ‘राजनाथ सिंह ने खड़गे को लगाया था फोन; राहुल गांधी ने बताया दोनों के बीच हुई क्या बात

image

Jun 25, 2024

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं, जिस पर आम सहमति नहीं बन पाने के कारण विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जिसके बाद सुरेश ने विपक्ष की ओर से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं एनडीए की ओर से ओम बिड़ला ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं।

देखें खबर वीडियो में..

https://youtube.com/shorts/-FpXm7_l-kY

26 जून को होना है स्पीकर पद पर चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होना है. देश में यह पहली बार होगा जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. अब तक लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष की आम सहमति से होता था. पर 18वीं लोकसभा में ये परंपरा टूटती नजर आ रही है.

राहुल गांधी ने कहा

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि राजनाथ सिंह का मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन आया था. उन्होंने कहा कि आप हमारे स्पीकर का समर्थन करिए. पूरे विपक्ष ने साफ कहा कि हम समर्थन करेंगे लेकिन उपसभापति का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे का फोन वापस करेंगे. लेकिन कॉल वापस नहीं आई,

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा

हालांकि, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। मैंने कल से तीन बार उनसे बात की है।"

Report By:
Author
Vikas malviya