Loading...
अभी-अभी:

बर्थडे : ख्वाबों को सच कर दिखाया था नसीरुद्दीन शाह ने ...

image

Jul 20, 2017

नसीरुद्दीन शाह हिंदुस्तान के उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं जिन्होंने इस देश में एक्टिंग की परिभाषा को ही बदल दिया। वो दिखने में आम से हैं लेकिन उनकी एक्टिंग के सामने बड़े से बड़ा एक्टर भी फेल हो जाता है। एक कॉमन ‘अनकॉमन मैन’ नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन है। उनका जनम 20 जुलाई 1949 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके लाखों चाहने वालों की तरफ से हम उनको जन्मदिन की दिली मुबारकबाद देते हैं। साथ ही उनके फैंन्स के लिए लेकर आए हैं उनकी कैरियर की कुछ ख़ास फिल्में जिन्हें देखकर आप भी इस ‘अनकॉमन मैन’ के एक्टिंग के दीवाने हो जाएंगे।

फिल्म- स्पर्श (1980)

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक अंधे स्कूल प्रिंसिपल का किरदार निभाया था। सालों पुरानी फिल्म आज भी लोगों के दिल पर राज करती है।

फिल्मः ए वेडनेसडे (2008)

एक नए कांसेप्ट के साथ ये बेहद रोचक और कसी हुई फिल्म है। जिसे नीरज कुमार ने निर्देशित किया। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के कॉमन मैन के रोल को इस तरह जीवंत किया कि वो बरसों तक याद किया जाएगा।

फिल्मः जाने भी दो यारों (1983)

नसीरुद्दीन शाह के कैरियर के शुरुआती दिनों की यह फिल्म है। इस फिल्म ने हंसी के लोट-पोट किया। साथ ही बॉलीवुड को एक नायाब कलाकार दिया। नसीरुद्दीन शाह ने कैरियर की शुरुआत में कला फिल्मों की ओर ज्यादा ध्यान दिया। लेकिन यह कॉमेडी फिल्म मील का पत्थर साबित हुई।

फिल्मः सरफरोश (1999)

आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके डॉयलाग और मौसिकी को खास तौर पर याद किया जाएगा। इस फिल्म का यह सीन दर्शकों के ज़ेहन में घर कर गया।

फिल्म: मासूम (1983)

नसीरुद्दीन शाह की ये फिल्म भावनाओं के समुंदर में आपको लेकर जाता है। फिल्म कहानी है एक ऐसे शादीशुदा शख्स की जिसकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है जब किसी और महिला से उसे एक बच्चा हो जाता है। नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन पर उनके चाहने वालों की तरफ से ये हमारी छोटी सी भेंट थी। हम नसीरुद्दीन साहब के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।