Aug 27, 2020
बॉलीवुड। रिया चक्रवर्ती का नाम इस समय सुशांत के केस में फंस चुका है और अब तक वह इस केस में खुलकर सामने नहीं आईं थीं लेकिन अब वह खुलकर सामने आ रहीं हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बहुत कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। जब उनसे पूछा गया कि 'अब मामला आ रहा है नारकोटिक्स का। नारकोटिक्स ड्रग्स कंट्रोल भी आपसे सवाल कर सकती है क्योंकि कहीं ना कहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या रिया का ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है?
गोली मारकर उड़ा दो हमें : रिया
इस पर उन्होंने जवाब में कहा, 'ये यही बचा था ना अब मेरे ऊपर डालने के लिए, कि इस लड़की को इतना क्रूसिफाई कर दो। मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी। गोली मारकर उड़ा दो हमें। नहीं तो हम ही सुसाइड कर लेते हैं फिर कौन जिम्मेदार होगा। मैं इन सभी आरोपों को नकारती हूं। ये बेबुनियाद हैं। मैं इनके डीटेल्स में सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे के इंवेस्टिगेशन को तंग कर सकता है। इसके अलावा जब उनसे यह पूछा गया कि 'आपने सोचा है कि शायद मुझे आत्महत्या करनी चाहिए। आप ये कह रही हैं मुझे आज।
मेरे पूरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिये...
इस पर रिया ने जवाब में कहा, 'जी शायद मुझे या मेरे पूरे परिवार को कर लेनी चाहिए या फिर कोई हमें गोली मार दे। ऐसे घुट-घुटकर जीने से इस तरह की बेइज्जती, हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है। आज मैं ड्रग डीलर हूं, कल मैं मर्डरर थी फिर और कुछ और.. ये एंडलेस और बेसलेस है। इसलिए मैंने अब तक बात नहीं की, क्योंकि कहने का क्या मतलब है जब सब लोग अपनी मनगढंत कहानियां बना रहे हैं बिना किसी प्रूफ के। अंकिता लोखंडे जैसे लोग आपको ये सहानूभुति नहीं होगी कि मुझे दर्द हुआ होगा। आप मनगढ़ंत कहानियां बना रही हैं। आपने 4 साल से बात नहीं की है। अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं। आप सभी को बता दें कि रिया इस समय खुलकर सभी सवालों के जवाब दे रहीं हैं। वह कई ऐसे खुलासे कर रहीं हैं जो चौकाने वाले हैं।