Loading...
अभी-अभी:

फिल्म जी ले ज़रा में होगी अनुष्का शर्मा की एंट्री, प्रियंका-कैटरीना ने इस वजह से छोड़ी फिल्म

image

Jul 4, 2023

फिल्म जी ले ज़रा में होगी अनुष्का शर्मा की एंट्री, प्रियंका-कैटरीना ने इस वजह से छोड़ी फिल्म

तीन दोस्तों के रोड ट्रिप पर जाने के आइडिया पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर हंगामा जारी है। पहले प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ ने भी मना कर दिया है. कहा जा रहा है कि इन दोनों की जगह अनुष्का शर्मा और कियारा अडवाणी की एंट्री हुई है।

प्रियंका चोपड़ा का मूल रूप से ऋतिक, अभय देओल और फरहान अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के लेडीज वर्जन जैसी फिल्म बनाने का विचार था। उन्होंने फरहान से इसी आइडिया के आधार पर कहानी विकसित करने को कहा. लेकिन, अब प्रियंका अकेली इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। ओरिजिनल जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में कैटरीना कैफ थीं लेकिन अब फीमेल वर्जन में भी कैटरीना नहीं होंगी।

फरहान ने प्रियंका और कैटरीना की जगह लेने के लिए अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी से संपर्क किया है। अगर इन दोनों एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की डेट्स तय हो गईं तो फिल्म 2024 में फ्लोर पर जाएगी।

हालाँकि, फिल्म में अभी भी दो खामियाँ हैं। अगर फरहान अख्तर खुद आमिर खान की 'चैंपियंस' के लिए लगातार डेट्स अलॉट करते हैं और दूसरे अगर वह खुद 'डॉन 3' का प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, तो 'जी ले जरा' का भविष्य फिर से अनिश्चित हो सकता है।