Loading...
अभी-अभी:

एक्ट्रेस रंभा का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट

image

Nov 1, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है, हाल ही में एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया है। रंभा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को एक हादसे की जानकारी दी जिसके बाद से उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की कार में उनकी बेटी और नैनी मौजूद थी। इस एक्सीडेंट के दौरान एक्ट्रेस की बेटी को चोट लग गई है, जिसके चलते रभा की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों में उनकी बेटी अस्पताल में नजर आ रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी कार की तस्वीरें भी शेयर की है, जो पूरी तरह के डैमेज हो गई है।  इस हादसे की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को दी है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया एक कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण ये हादसा हुआ। इस दौरान मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में मौजूद थे। हम सभी सुरक्षित हैं। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी दुखी दिखाई दे रहे है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे है।