Loading...
अभी-अभी:

अपने जलवों से सभी को मदहोश करने वाली भाग्यश्री का जन्मदिन, आज भी है इनका हर कोई दीवाना

image

Feb 23, 2019

बॉलीवुड में अपने जलवों से सभी को मदहोश करने वाली सलमान खान की एक्ट्रेस भाग्यश्री आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहीं हैं भाग्यश्री का जन्म 23 February 1969 में हुआ था और वह एक समय में बहुत ही हिट एक्ट्रेस मानी जाती थीं हालाँकि आजकल वह फिल्मों से दूर हैं आप सभी ने भाग्यश्री को सलमान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में देखा होगा जहां से सलमान खान की स्वीट एंड चॉकलेट इमेज बनी और भाग्यश्री को भी खूब पसंद किया गया आप सभी ने दोनों को फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा होगा जहाँ दोनों ने जमकर सुर्खियां हांसिल की थी दोनों की वह फिल्म आज भी लोगों को खूब पसंद आती है और फिल्म में सलमान के अपोजिट हिरोइन भाग्यश्री के भोले चेहरे का हर कोई आज भी दीवाना है।

मैने प्यार किया के दौरान भाग्यश्री ने मेकर्स को किया परेशान

उस फिल्म में उनकी मीठी बोली में बोले गए वो फिल्म के डायलॉग लोगों को आज अच्छे से रट चुके हैं और उस फिल्म के कारण बहुत कुछ ऐसा हुआ था जो आज भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऐसे में आप सभी शायद ही जानते होंगे कि भाग्यश्री फिल्म में जितनी भोली दिख रही थीं वह असल में उतनी ही भोली थीं खबरों के अनुसार इस फिल्म के दौरान मेकर्स को उनके कई नाज और नखरे झेलने पड़े थे क्योंकि वह हर इंटिमेट सीन के लिए मना कर देती थीं।

सलमान को किस करने से किया था मना

दरअसल ''फिल्म में भाग्यश्री और सलमान के बीच एक किस सीन फिल्माया जाना था सलमान को जब बताया गया तो वह तो मान गए लेकिन भाग्यश्री ने ये सुनते ही सलमान को किस करने से इनकार कर दिया यह सुनकर सब अपसेट हो गए और सोचने लगे कि अब क्या होगा। उसके बाद एक शीशा लाया गया जिसके बाद फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के किस सीन को दर्शाया गया था लकिन उस सीन को करने के बाद भाग्यश्री खूब पछताईं थीं।

ऐसे हुआ था माना शूट

वहीं एक बार उस फिल्म के बाद एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि शूटिंग के दौरान भाग्यश्री ने शार्ट ड्रेस पहनने से भी इनकार कर दिया था वह जल्द ही शादी करने जा रही थीं इसके चलते उन्होंने छोटे कपड़े पहनने से भी मना कर दिया इसके बाद रिफ्लेक्टर का कपड़ा मंगाया गया उस कपड़े को काट कर दो अलग हिस्सों में बाटा और फिर उसे ज्वाइन किया गया और पीछे दिखाया कि भाई ये शॉर्ट है।