Jun 10, 2023
जैसा कि लाडली बहना योजना के तहत वादा किया गया था, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में 1.2 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं के बैंक खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम जबलपुर में लाडली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'लाडली बहना' की पहली किस्त जारी करने के लिए दिलचस्प समय और जगह को चुना है क्योंकि जबलपुर में 12 जून को प्रियंका गाँधी भी आ रही है और उनके दौरे के दो दिन पहले सीएम ने अपनी महत्वकांशी योजना को जबलपुर में ही अंजाम दे दिया है। रणनीतिक रूप से देखा जाए तो प्रियंका के दौरे के दो दिन पहले सीएम का उसी शहर में कार्यक्रम करना अपने आप में कई बातों को कहता है। सीएम का उद्देश्य राज्य की 38% महिला मतदाताओं को वादा किए गए धन को ट्रांफर करके उनका विश्वास हासिल करना है। और, यह मान लेना भी गलत नहीं होगा कि यह मुख्यमंत्री की मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी की यात्रा के करिश्मे को कम करने की कोशिश है जो हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में पहले ही सफल अभियान चला चुकी हैं।