Loading...
अभी-अभी:

फादर्स डे पर सोनू सूद ने बेटे को गिफ्ट की 3 करोड़ की कार

image

Jun 19, 2021

लाखों दिलों में बसने वाले सोनू सूद को आज कौन नहीं जानता। सोनू ने अपने अभिनय से कम लेकिन लोगों की मदद करके सभी का दिल जीता है। बता दें कि, सोनू सूद ने 'फादर्स डे' से पहले अपने बेटे इशांत सूद को एक ब्लैक कलर की मर्सेडीज मेबैक जीएलएस 600 गिफ्ट की है और इसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक Mercedes Maybach GLS600 पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च हुई है।

महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं सोनू सूद
इस समय यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता कार की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। उसके बाद वह नई कार में अपने बच्चों को लेकर ड्राइव पर निकल जाते हैं। सोनू सूद को काफी महंगी गाड़ियों का शौक है। उनके पास पहले से ऑडी क्यू 7, मर्सेडीज बेंज एमएल क्लास और पार्श पानामेरा भी है। अब बात करें काम के बारे में तो सोनू सूद 'पृथ्वीराज', 'अल्लुडु अधूर्स', 'आचार्य' और 'थमिलारासन' में नजर आएंगे। वैसे हम सभी जानते ही हैं कि सोनू सूद ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों की हर तरह से मदद की है।

लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं सोनू सूद...
केवल यही नहीं बल्कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने अपना पूरा दम लगा दिया था। वहीँ कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान भी सोनू सूद ने लगातार लोगों के लिए ऑक्सिजन, हॉस्पिटल बेड्स, वेंटिलेटर्स और दवाओं का इंतजाम किया। वह अब भी रुके नहीं है बल्कि अभी भी वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।