Aug 5, 2023
रिलीज से पहले 'गदर 2' की बंपर कमाई, एडवांस टिकट बुकिंग में 'ओएमजी 2' से आगे निकल गई
सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 22 साल बाद दोनों फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'गदर 2' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ था और इसके बाद फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज काफी बढ़ गया है। फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुक्रवार तक फिल्म के 30,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. फिल्म अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज हो रही है लेकिन एडवांस टिकट बुकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय की फिल्म को गदर 2 से मुकाबला करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग के आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक 'गदर 2' के 30,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. 4 अगस्त को रात 10:00 बजे तक पीवीआर में 12,000 से अधिक टिकट, आईनॉक्स में 8,500 से अधिक टिकट और सिनेपोलिस में 9,500 से अधिक टिकट बेचे गए हैं। सनी देओल की 'गदर 2' अक्षय कुमार की 'ओएमजी: 2' से टकराएगी। दोनों फिल्में साल 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं और फिल्म प्रेमियों के बीच हलचल पैदा करने में कामयाब रही हैं। 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी और 'ओह माय गॉड' 2012 में आई थी।
फिल्म ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो 4 अगस्त की रात तक 5500 टिकटें बिक चुकी थीं। जिनमें से लगभग 2,800 टिकट पीवीआर में, 1100 टिकट सिनेपोलिस में और 1600 टिकट आईनॉक्स में बेचे गए हैं। 'ओएमजी 2' की रिलीज से पहले ही काफी विवाद खड़ा हो गया था. ट्रेलर को भी कई कट्स के बाद रिलीज किया गया. फिल्म में पहले अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे लेकिन अब उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाया जाएगा। यह फिल्म अक्षय के लिए बेहद अहम है क्योंकि इससे पहले उनकी कई बड़े बजट की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो चुकी हैं।